Aug 29, 2019
अशफाक अंसारी - बच्चों के पोषण आहार की कालाबाजारी करने के मामले में गोदाम इंचार्ज, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं चोरी का पोषण आहार खरीदने वाले पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सागर कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने महिला एवं बाल विभाग बीना की परियोजना अधिकारी शशिकांता नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
सागर कमिश्नर आंनद शर्मा ने पोषण आहार की कालाबाजरी मामले में की कार्यवाही
दरअसल मीडिया और पुलिस की सक्रियता के चलते 98 बोरी पोषण आहार खुरई रोड पर सुशील बिधोलिया के मकान से जब्त किया था। लंबे समय से चल रही पोषण आहार की कालाबाजारी की भनक मीडिया को लगने के बाद ये कार्रवाई हुई है। रविवार को ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली से पोषण आहार लाया गया था और जिस मकान में यह पोषण आहार ले जाया जा रहा था, उसी मकान में 28 बोरी पोषण आहार एक कमरे में भूसे में छुपा कर रखी हुई थी। जिसको मौके से पुलिस ने जब्त किया था।