Loading...
अभी-अभी:

गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

image

Mar 15, 2019

गौरव बर्फा- धार जिले में चोरी-लूट-डकैती की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धार बीरेंद्र कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एसडीओपी मनावर आनंद सिंह वास्केल व गंधवानी थाना प्रभारी शिवराम जाट को लगाया था। थाना प्रभारी शिवराम जाट को देहात भ्रमण एवं रोड गश्त के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि टांडा थाना क्षेत्र में रहने वाले चार पांच पेशेवर खतरनाक बदमाश जो कि हथियारों से लैस होकर, ग्राम बिल्दा में पुलिया के नीचे बैठे हैं। वे आने जाने वाले राहगीरों को लूटने के लिए एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से कई धारदार हथियार बरामद

सूचना महत्वपूर्ण होने से तुरंत ही थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंधवानी के उप निरीक्षक सागर चौहान, सउप निरीक्षक अशोक शर्मा प्रधान, आरक्षक निलेश मालवीय, भूर सिंह, कैलाश, ललित कुमावत को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर उन पाचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कालू पिता सुभान जाति भील निवासी होलीबयडा, कदम पिता सुभान जाति भील होलीबयड़ा, रेवा पिता रज्जू जाति भील होलीबयड़ा, समर सिंह पिता मेहर सिंह जाति भील निवासी होलीबयड़ा,वीर सिंह पिता मुन्ना जाति भील निवासी मालपुरिया इन आरोपियों ने पूछताछ में कबूला किया की वे जीराबाद टांडा रोड पर से गुजरने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे। टीम द्वारा पांचों आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का धारदार फ़ालिया, तीर कामठी ,लोहे की कुल्हाड़ी, गोफन और चालू टार्च मौके से जब्त किया गया। उक्त पांचों आरोपियों को पकड़ कर गंधवानी थाने पर लाया गया। गंधवानी थाने पर अपराध क्रमांक 85/19 धारा 399,402 भादवी व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पांचों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा टांडा क्षेत्र में चोरी बलवा शासकीय कार्य में बाधा हत्या का प्रयास की घटनाएं करना कबूल किया। वहीं अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भी कई चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने एवं उनसे पूछताछ कर बरामदगी करने वाली थाना गंधवानी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। वहीं आपको बता दें कि आरोपी कालू पिता सुभान भील निवासी होलीबयड़ा भूतिया पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर द्वारा 30000 रु का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया।