Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : बस संचालकों ने परिवहन विभाग को सौंपा ज्ञापन, किराये में बढ़ोत्तरी की कर रहे मांग

image

Jun 2, 2020

विनोद शर्मा : प्रदेश के अंदर बसों के संचालन की भी शुरुआत की जानी है।  ग्वालियर शहर से लगभग 650 यात्री बसें रोजाना आती जाती हैं लेकिन जिस तरीके से सरकार ने 50% सवारियां लेकर चलने की शर्त रखी है इसको लेकर बस संचालक कहीं न कहीं असमंजस में हैं क्योंकि उनका मानना है कि इतनी कम सवारियां लेकर चलने पर उनका खर्चा भी नहीं निकल पाएगा।

बस संचालको की मांग है कि अगर वो 50 प्रतिशत सवारी ही बैठा सकेंगे तो किराए में बढ़ोत्तरी की जाए ताकी उनका खर्च निकल सके। इसके साथ साथ अन्य छूट भी दी जाए। अगर ऐसा नही होगा तो वह बसों का संचालन नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा है। माना जा रहा है कि परिवहन विभाग, बस संचालकों की मांगो और सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखकर इसके लिए जल्द ही कोई नई रणनीति तैयार कर सकता है।