Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : दो दिन पहले जेल गए आरोपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव, केंद्रीय जेल में मचा हड़कंप

image

May 26, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में छेड़छाड़ के आरोप में दो दिन पहले जेल गए प्रदीप खटीक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय जेल में हड़कंप मच गया है। आरोपी अपने दो साथियों के साथ जेल की 11 नंबर बैरक में 61 कैदियों के साथ था। इस बैरक में वह कैदी हैं, जो हाल ही में जेल पहुंचे हैं। अब इन सभी कैदियों की कोरोना जांच कराई जा सकेगी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात जेल स्टाफ को भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। उधर आरोपी को कोर्ट से जेल तक ले जाने वाला कंपू थाने का स्टाफ भी क्वारेंटाइन होगा।

आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव
आईजी ग्वालियर रेंज के मुताबिक कंपू थाने में प्रदीप खटीक पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और धमकाने की धाराओं में मामले दर्ज हैं। राजा और संदीप खटीक भी मामले में आरोपी हैं। 23 मई को तीनों कोर्ट में हाजिर हुए थे। इसके बाद जेल वारंट बना और कंपू थाने का स्टाफ इन्हें लेकर जेल आया था। तीनों कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया तो प्रदीप की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई, जबकि उसके साथी राजा व संदीप की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जेल में नया आइसोलेशन वार्ड
बता दें कि, प्रदीप को 23 मई से 11 नंबर बैरक में रखा गया था। इस कारण इसका उपयोग आइसोलेशन वार्ड की तरह किया जा रहा है। जो भी नए कैदी आ रहे हैं, उन्हें इसी में रखा जा रहा है। यहां कैदियों के खाने का इंतजाम भी अन्य कैदियों से अलग था। प्रदीप की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी 61 कैदियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। वहीं प्रदीप को जेल से जयारोग्य अस्पताल शिफ्ट किया गया है। अब जेल में नया आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। नए कैदियों को इसी में रखा जाएगा। बाकी 61 कैदी बैरक नंबर-11 में ही रखेंगे।