Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, एंबुलेंस संचालकों पर होगी रासुका की कार्रवाई

image

Sep 2, 2019

विनोद शर्मा : निजी अस्पतालों से मरीजों की सौदेबाजी करने वाले एंबुलेंस संचालकों पर रासुका की कार्रवाई की जाएंगी। ये आदेश ग्वालियर जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। साथ ही मरीजों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और 108 के नोडल अधिकारी तत्काल कार्रवाई करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही मरीज को गुमराह सौदा करने की पुष्टि होने पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर तक की जाएगी और मरीज के साथ गलत व्यवहार गुमराह करने वाले पर एंबुलेंस चालक का जेल जाना तय है। 

एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर शिकंजा 
जिला प्रशासन के अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति बनाते हुए एक कमेटी गठित की है। जो कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगीं। शिकायत के लिए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मृदुल सक्सैना और 108 के नोडल अधिकारी इंद्रपाल नरवरिया का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों कुछ मरीजों ने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन को की थी। इस पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस चालकों के लिए टीम का गठन कराया है। 

एंबुलेस संचालक की तीन बार शिकायत 
गौरतलब है कि एंबुलेंस संचालक मरीज के टेंडर को अच्छा व सस्ता इलाज झांसा देकर उनका ब्रेनवाश करते हैं। जब मरीज तैयार हो जाता है, तो वह निजी अस्पताल तक मरीजों को पहुंचा देते हैं। जहां पर वह पहले से ही मरीज पहुंचाने का सौदा किए हुए होते हैं। मरीजों से इलाज के नाम पर लिए जाने वाली राशि में से एक मोटा कमीशन संचालकों को दिया जाता है। पिछले महीने अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में भी एंबुलेंस संचालकों द्वारा सरकारी अस्पताल से अच्छे इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को शिफ्ट किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस को जेएएच अधीक्षक द्वारा थाने में भिजवा दिया गया था। जिसके बाद कुछ लोगों पर मामले भी दर्ज किए गए थे। लेकिन अब एंबुलेस संचालक की तीन बार शिकायत मिलती है, तो उस पर रासुका की कार्रवाई की जाएंगी।