Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : महिला डॉक्टर की क्रूरता, कुत्ते के पैरों को तार से बांधकर नाले में डाला, मामला दर्ज

image

Jun 2, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में पशुक्रूरता अधिनियम के तहत एक महिला डॉक्टर पर मामला दर्ज किया गया है। इस महिला डॉक्टर पर आरोप है कि इनके द्वारा कुत्ते के पैरों को तार से बंधवाकर नाले में डाला गया है और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरसअल, नई सड़क स्थित पावन पायेगा में रहने वाली स्वाति मिश्रा डॉग को खाना खिलाना और इलाज कराने का काम करती है। बीते दिनों उनको किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि फालका बाजार स्थित शासकीय सिविल डिस्पेंसरी की डॉक्टर दीपिका माथुर के द्वारा सफाई कर्मचारी रीना के सहयोग से डॉग के पैरों को बंधवा कर नाले में डलवा दिया गया है और वहां 2 दिन से इसी नाले में पड़ा हुआ है। इस बात को सुन वह नाले पर जा पहुंची उन्होंने देखा कि कुत्ते के तार से पैर बंधे हुए हैं जिन्हें चाकू से काट कर उसे आजाद किया  और इलाज के लिए बिरला नगर स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉग ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह सका और उसकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई। जिसे लेकर वह शिकायत करने इंदरगंज थाना जा पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।