Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : राहगीरों पर केमिकल उड़ाने वाले दो निगमकर्मियों का वीडियो वायरल

image

Jun 2, 2020

दीपिका अग्रवाल : कोरोना वायरस के कहर के बीच इंदौर में सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है। नेहरू नगर में घरों और दुकानों के बाहर सेनिटाइजर का छिड़काव करते समय राहगीरों पर केमिकल उड़ाने वाले दो निगमकर्मियों में से एक की तो नौकरी समाप्त कर दी गई, वहीं दूसरे को सस्पेंड कर दिया गया है।

निगमकर्मी का वीडियो वायरल
दरअसल इंदौर में मंगलवार को नेहरू नगर के रोड नंबर 9 का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिख रहा था कि दुकानों और घरों पर केमिकल का छिड़काव करने के दौरान दो निगमकर्मी आने-जाने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओं पर केमिकल छिड़क रहे थे। इसका वीडियो जागरूक नागरिकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस मामले में दैनिक वेतनभोगी अविनाश की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, वहीं पूनम नामक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। 

निगमायुक्त प्रतिभा पाल का क्या है कहना?
निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि निगम कर्मचारियों को कार्य करने के दौरान सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है लेकिन बावजूद इसके कर्मचारियों ने जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया वहीं दूसरी तरफ अनियमितता भी दिखाई है जिस पर ये कार्रवाई की गई है।