Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच ने किया नोटिस जारी, मनिया राठौर हत्याकांड मामले में 4 सप्ताह के अंदर मांगा जबाब

image

Jul 5, 2018

ग्वालियर के बहुचर्चित कांग्रेस नेता मनिया राठौर हत्याकांड मामले में मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी ग्वालियर के सिरोल थाना और आऱोपी को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने नोटिस जारी किया है साथ ही 4 सप्ताह में जबाब भी मांगा है दरअसल  सवा साल पहले ग्वालियर के सिरोल इलाके में हुए मनिया राठौर हत्याकांड में कुछ लोगों को नामजद किया गया था इनमें अरविंद उर्फ कल्ली यादव का भी नाम था।

लेकिन कल्ली की शिकायत पर भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ आईजी आरएस कौल ने मामले की जांच की जबकि ग्वालियर में आईजी और एसपी दोनों ही मौजूद थे ऐसी स्थिति में भोपाल के आईजी द्वारा मामले की जांच को तथ्यों से परे पाते हुए न्यायालय ने एसपी ग्वालियर से इस मामले में कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी लेकिन तय समय सीमा में पुलिस जबाब पेश नही कर पायी।

हाईकोर्ट ने अब नोटिस जारी करके जबाब मांगा है आपको बता दें कि मनिया राठौर की उसी की कार में जलाकर हत्या कर दी गई थी इस घटना में 4 लोगों को नामजद किया गया था लेकिन अरविंद यादव नाम के आरोपी ने अपनी बेगुनाही सिद्ध करने के लिए पीएचक्यू में आवेदन दिया जिस पर भोपाल के पुलिस मुख्यालय के आईजी ने जांच की इसी जांच को हाईकोर्ट में पीड़ित पक्ष के फर्जी बताकर चुनौती दी थी।