Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : बैजाताल और बोट क्लब में भरेगा साफ पानी, जलविहार परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित

image

Jan 20, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के बैजाताल और बोट क्लव में साफ पानी भरा जा सकेगा। सीवर का पानी ट्रीट करने के लिए जलविहार परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) स्थापित किया है। इसका आज ग्वालियर के मेयर और विधायक मुन्नालाल गोयल ने लोकार्पण कर दिया है। दरअसल 1 करोड़ 47 लाख रुपए से यह एसटीपी प्लांट तैयार हुआ है। एक एमएलडी क्षमता का यह एसटीपी हर दिन सीवर का 10 लाख लीटर पानी शुद्ध कर सकेगा। यह प्लांट एमबीबीआर तकनीक पर मैको टेक्नीकल प्राइवेट बिलासपुर ने लगाया है। 

कंपनी 5 साल तक प्लांट का संचालन एवं संधारण करेगी। मेयर के मुताबिक बैजाताल और बोट क्लब में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होगी। एक बार पानी भरने के बाद कुछ दिन तक उसे बदलने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन दोनों ही स्थलों में पानी भरने से वोटिह की जा सकेंगी। साथ ही ये पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इसकी साथ जितना ट्रीट पानी बचेगा उसका उपयोग चिड़ियाघर पार्क सहित अन्य पार्क सींचने में किया जाएगा। इस प्लांट की स्थापना से अब बोट क्लब में नाव चलाने की रास्ता साफ हो गया है। वहीं बोट क्लब को फिर से संवारा जा रहा है। खराब बोट का संधारण भी होगा।