Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के शेल्टर होम दिव्यांगों के निरंतर बिगड़ रहे हालात, बच्चें गंभीर रूप से बीमार

image

Sep 28, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - विदेशी फंड से ग्वालियर में चल रहे स्नेहालय शेल्टर होम में पिछले एक सप्ताह से 48 मंदबुद्धि बच्चे तीन सुरक्षाकर्मी और एक आया के भरोसे रह रहे हैं। दुष्कर्म मामले में संचालक सहित आठ लोगों के जेल जाने के बाद यहां व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं दवाएं और भोजन न मिलने से मंदबुद्धि बच्चे हिंसक होकर खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं प्रशासनिक अफसरों ने कार्रवाई के बाद इन बच्चों की न तो सुध ली और न ही उनके लिए कुछ इंतजाम किया।

खाने-पीने के मामले में हो रही दिक्कत

बता दें की जहां एक बच्चें की मौत हो गयी है, तो वहीं दो बच्चें गंभीर रूप में बीमार हो गए है ऐसे प्रशासन ने अब इसकी पूरी व्यवस्था अपने हाथों में लेनी की बात कही है कलेक्टर का कहना है कि स्नेहालय का अब प्रशासन आधिग्रहण करेगा। साथ ही समाजिक न्याय विभाग चलाएगा। प्रशासन ये फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि स्नेहालय में हर दिन खाने-पीने के सामान की किल्लत बढ़ती जा रही है।

बच्चों को किया जा रहा दूसरे सेल्टर होम शिफ्ट

स्नेहालय में हर दिन दो वक्त 70 लोगों का खाना पकता है राशन लगभग खत्म हो चुका है, साथ ही मंदबुद्धि बच्चों के लिए दवाएं भी नही है। ऐसे में जब प्रशासन ने स्नेहालय के बच्चों को शिफ्ट करने के लिए दूसरे शेल्टर हाउसों की तलाश की तो वह पहले से ही फुल है ऐसे में प्रशासन ने स्नेहालय को खुद चलाने का फैसला लिया है। जबकि स्नेहालय के कुछ बच्चों को मानसिक आऱोग्य शाला में शिफ्ट किया जा रहा है।

कॉल डिटेल को लेकर भी पुलिस चुप

ग्वालियर का स्नेहालय इसलिए भी सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि एक हफ्तें पहले इसी शेल्टर हाउस में एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था साथ ही जब उसका भ्रूण 4 महीने का हो गया था तो नष्ट करने के मकसद से वहां के स्टॉफ के साथ मिलकर स्नेहालय के डॉयरेक्टर डॉक्टर बीके शर्मा ने उसे जला दिया था साथ ही इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब पता लगाने में लगी हुई है कि स्नेहालय को विदेश से कौन लोग पैसा भेजते थे रकम मास्टरमाइंड डॉ.वीके शर्मा के किन बैंक खातों में आती थी उसका किन लोगों से ताल्लुक था, इसके साथ उसके मोबाइल की कॉल डिटेल को लेकर भी पुलिस चुप है।