Loading...
अभी-अभी:

खेतों में पराली जलाने को लेकर ग्वालियर प्रशासन सख्त, पटवारियों को दिए निर्देश

image

Nov 9, 2019

विनोद शर्मा : हरियाणा और पंजाब में किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाए जाने से जहां राजधानी दिल्ली की आबो-हवा खराब हुई है। लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड रहा है तो दिल्ली के पास होने के कारण ग्वालियर में भी इसका असर देखा जा रहा है। यही कारण है कि ग्वालियर में प्रशासन ने सख्त आदेश जारी कर दिए है कि किसान खेतों में पराली न जलाए।

कलेक्टर ने दिए पटवारियों को निर्देश
पराली जलाने के मामले को लेकर कलेक्टर ने जिले के सभी पटवारियों को निर्देश दिए है कि वो ग्रामीण इलाकों में जाए और किसानो से बात करें। इसके साथ ही किसानों को इलाके लिए जागरुक करें कि पराली जलाने से एक तो खेतों की उर्वरकता खत्म होती है। साथ ही वातावरण प्रदूषित होता है। जिसका असर शहरो के साथ साथ गांव के लोगों पर भी पडता है।

पराली जलाने से हवा हो रही प्रदूषित
दरअसल में इन दिनो ग्वालियर जिले में धान की फसल खेतों में पक चुकी है जिसकी कटाई की जा रही है। ऐसे में मशीनों से कटाई होने के कारण खेतों में पराली बच जाती है जिसको किसान आग लगा देते है। जिसके कारण आवो हवा खराब हो जाती है।प्रशासन ने इस मामले मे साफ निर्देश भी दिए है कि जो किसान खेतो में आग लगाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।