Loading...
अभी-अभी:

आधा दर्जन किसानों के गेहूं की फसल हुई राख, लाखों का नुकसान

image

Apr 16, 2018

ग्वालियर से 16 किमी दूर ग्राम जुझारपुर में आधा दर्जन किसानों के गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं आग की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुची और आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस दौरान किसानो की 50 बीघा फसल जल गई। जिससे किसानो का लाखों का नुकसान हुआ है।

दरसअल ग्वालियर शहर से नजदीक ग्राम जुझारपुर के पास बने गेहूं के खेतों में शाम के समय अचानक आग भड़क गई इससे किसान होतम सिंह यादव की 4 बीघा, गोपाल सिंह यादव की 6 बीघा, अतर सिंह यादव की 5 बीघा, राजू सरदार की 6 बीघा, विक्की सरदार की 8 बीघा और हरवेंद्र सिंह रंगढवा की 25 बीघा किसानों की लगभग, 50 बीघा फसल जल गई।

किसानों ने बताया कि खेतों के पास से 33 केवी बिजली की लाइन निकली है इसी बिजली लाइन से चिंगारी निकली होगी जिसकी वजह से फसल ने आग पकड़ ली। सूखी फसल होने के कारण किसानों को आग बुझाने के लिए ज्यादा मौका नहीं मिला आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची।

व्यवसायी की जमीन पर खेती करने वाले बटाईदार किसानों ने 20 बीघा में खड़ा गेहूं कटवाकर थ्रेसिंग के लिए रखवाया था। इसके साथ 30 बीघा से अधिक जमीन में खड़े गेहूं को कटवाने की तैयारी थी। इस पूरे गेहूं को एक या 2 दिन में निकलवाना था। लेकिन उससे पहले आग लग गई। इस आग में किसानों का 10 लाख का गेंहू जल गया। जिससे उन किसानों को नुकसान हुआ है वहीं आग में जलकर राख हुए गेंहू का आंकलन करने के लिए पटवारी मौके पर पहुंचे और फसल में नुकसान को लेकर पंचनामा बना लिया गया।