Loading...
अभी-अभी:

हरदा की दो बेटियों ने पाया मेरिट लिस्ट में स्थान, जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित

image

May 16, 2019

संदेश परे- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित बारहवीं कक्षा की परीक्षा में हरदा जिले की दो बेटियों ने चौथा ओर आठवां स्थान हासिल किया है। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा अर्चना राजपूत ने 473/500 अंक लेकर जीव विज्ञान संकाय में चौथा एवं सेंट जुड्स स्कूल की छात्रा दिशा अग्रवाल ने 476/500 अंक लाकर वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव के एक छोटे से किसान की बेटी अर्चना ने किराए के मकान में रहते हुए बिना किसी कोचिंग के दिन रात मेहनत कर अपने माता-पिता के सपने को पूरा किया है। अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल स्टॉप को दिया है। अर्चना डॉक्टर बनकर सेना में सैनिकों का इलाज करना चाहती है।

जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन ने दोनों बालिकाओं को किया सम्मानित

उधर खिरकिया के सेंट जुड्स स्कूल की छात्रा दिशा पिता दिनेश अग्रवाल ने भी हर दिन मेहनत कर वाणिज्य संकाय में प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। उसने बताया कि वह भी अपनी मम्मी की मदद से बिना किसी कोचिंग के परीक्षा की तैयारी किया करती थी। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुए जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन ने हरदा जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने वाली छात्राओं का सम्मान किया। वहीं उनके भविष्य के बारे और आगे की पढ़ाई के बारे में जाना। उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित बुक भी भेंट की।