Loading...
अभी-अभी:

रीवाः मप्र कैबिनेट की स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो रीवा के दो दिवसीय दौरे पर

image

Sep 9, 2019

धीरेन्द्र तिवारी - मध्य प्रदेश कैबिनेट की स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो अपने दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंची। जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात की तथा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया। अपने दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंची मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयालक्ष्मी साधो ने कल रीवा के राज निवास में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्व की शिवराज सिंह चौहान की देन है।

स्वास्थ्य समस्या समाधान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार कार्य कर रही

इसके अलावा निजी हॉस्पिटल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों की हालत बिगड़ जाने पर प्राइवेट हॉस्पिटल उन्हें सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर देते हैं। जिससे सरकारी अस्पताल में मरीजों का भार बढ़ जाता है। इसके अलावा संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, सरकार इसके लिए नई योजना बना रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश से स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। जिनके समाधान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। कल रीवा में उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।