Loading...
अभी-अभी:

भावंतर योजना के अंतर्गत किसानों को पंजीयन करने के लिए हो रही भारी परेशानी

image

Aug 22, 2018

सुरेश नागर - सोयाबिन भावंतर योजना के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त से प्रारंभ हुए किसान पंजीयन के लिए हितग्राही मूलक योजना में पंजीयन करवाने हेतु किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है किसानों को चार से पांच घंटे खड़े हो कर अपने नम्बर आने का इंतजार करना पढ़ रहा है वहीं सरवर खराब होने के कारण किसानों का पंजीयन समय पर नहीं हो पा रहा है इसी के चलते मंगलवार को 2 दर्जन से अधिक किसानों ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की तथा निवेदन किया कि पंजीयन सेंटर बढ़ाया जाए तथा हर सेंटर पर ऑपरेटरों की संख्या भी बढ़ाई जाए जिससे किसानों को घंटों प्रतीक्षा ना करना पड़े।

जिससे 1 दिन में दो चार किसानों का पंजीयन ही संभव हो पा रहा है एक सेंटर पर 50 से अधिक गांवों के किसानों आते हैं  जिससे सेंटरों की अपेक्षा किसानों की संख्या अधिक है किसान राकेश चौहान ने बताया कि कुरावर में एक पंजीयन सेंटर खोला गया है गीलाखेड़ी सोसाइटी में एक सेंटर है जिसकी पंजीकरण आईडी अभी तक चालू नहीं की गई है वहीं झाड़ला में भी आईडी चालू नहीं हो रही है इसके चलते एक ही स्थान पर परिजन पंजीयन करवाने के लिए किसानों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है।

आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसान रमेश चौहान, रामस्वरूप मीणा, मानसिंह मीणा, शिवचरण विजवा, हरि नारायण मीरूखेड़ी, ब्रजमोहन शर्मा, लखनलाल, राजेंद्र सिंह, राम सिंह, भारत सिंह, कन्हैयालाल, लक्ष्मी नारायण, हरि सिंह, रमेश, भवानी सिंह आदि किसानों ने मंगलवार को शाखा प्रबंधक से मिलकर उक्त समस्या के निवारण के लिए शिकायत की गई।