Loading...
अभी-अभी:

दमोहः पुत्र की मौत से आहत पिता ने तेरहवीं में बांटे युवाओं को हेलमेट

image

Dec 3, 2019

प्रशांत चौरसिया - अपने पुत्र की मौत से गमजदा एक पिता ने पुत्र की तेरहवीं में कुछ ऐसा करने का निर्णय लिया कि लोग एक दुखी पिता की इस पहल को सराहनीय कहने से नहीं चूके। बिना हेलमेट के बाइक चलाना उनके लिए दुख का कारण बना तो पिता ने अपने पुत्र के दुर्घटनाग्रस्त होने के प्रमुख कारण को ही तेरहवीं के उपहार में बदल दिया।

सड़क हादसे में हुई थी बेटे की मौत हादसे के वक्त बिना हेलमेट के चला रहा था बाइक

शिक्षक का कार्य करने वाले महेंद्र दीक्षित का पुत्र विभांशु उर्फ लकी दीक्षित स्कूल का संचालन करता था। स्कूल के काम से झलोन के मार्ग से होते हुए वह तेजगढ़ लौट रहा था। इसी दौरान 21 नवंबर को सड़क पर बैठे जानवर से टकरा जाने के कारण उसकी बुलेट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में लकी दीक्षित की मौके पर ही खून बह जाने की वजह से मौत हो गई।

18 वर्ष की आयु से ऊपर के युवाओं को हेलमेट लगाने की सलाह के साथ किया वितरण

हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर पर आई चोट के चलते पुत्र की मौत पर पिता ने उसकी तेरहवीं में 18 वर्ष की आयु पार कर चुके युवाओं को हेलमेट देकर हमेशा ही बाइक चलाने के दौरान इसे पहनने की सलाह दी। पुत्र की मौत के बाद पिता के द्वारा की गई इस सराहनीय पहल की जिले के कलेक्टर ने भी सराहना की है। कलेक्टर का कहना है कि सरकार लगातार ही बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर सफर करने की सलाह देती है। साथ ही ऐसा ना करने वालों पर कार्रवाई भी करती है। वहीं तेरहवीं में हेलमेट बांटा जाना निश्चित ही समाज में एक नए संदेश को देने का काम करेगा।