Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहपुरः पुलिस की गिरफ्त में आये हाइवे के लुटेरे, एक करोड़ का माल बरामद

image

Jun 29, 2019

आलोक सिंह - नरसिंहपुर में पिछ्ले एक साल से सक्रिय हाइवे के लुटेरों की गेंग के 9 कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। लुटेरों का यह गेंग झांसी घाट से आकर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में हाइवे पर ट्रकों और राहगीरों को अपना निशाना बनाता था। पिछ्ले दिनों मूँग से भरे दो ट्रक को लूटकर इन बदमाशों ने ड्राइवर की हत्या कर दी और दोनों ट्रक मूँग सहित ले उड़े थे। पुलिस ने इस गेंग के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन समेत लूटे गये ट्रक को बरामद कर लिया है।

पिछ्ले एक साल से इन लुटेरों ने मचा रखा था आतंक

नरसिंहपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-26 पर आतंक का पर्याय बन चुके ये हाइवे के लुटेरे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। पिछ्ले एक साल से यह लुटेरी गेंग हाइवे पर आतंक का दूसरा नाम बन चुकी थी। गेंग के 11 सदस्यों में सभी एक से बढ़कर एक कुख्यात अपराधी हैं जो कि हाइवे से निकलने वाले ट्रकों को अपना निशाना बनाते थे। हाइवे पर कई छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके इन अपराधियों ने 22 जून की दोपहर नरसिंहपुर अनाज मंडी से मूँग लेकर जा रहे एक ट्रक को अपना निशाना बनाया और ड्राईवर की हत्या कर ट्रक लेकर फरार हो गये। नौ आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है, दो आरोपी फरार हैं।

हाइवे पर लगातार बढ़ती घटनाओं हत्या और लूट की इस सनसनीखेज वारदात के बाद हरकत मे आई पुलिस ने हाइवे के इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गेंग के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार समेत लूटे गये ट्रक का एक करोड का माल बरामद हुआ है। पुलिस की इस सफलता से हाइवे पर लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर लगाम तो लगी ही है, साथ ही हाइवे की लुटेरी गेंग अब सलाखों की पीछे पहुंच चुकी है।