Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः  ऐतिहासिक चकरी मेला का आयोजन, चकरी फेंकने की प्रतियोगिता बदस्तूर जारी

image

Aug 16, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में कल ऐतिहासिक चकरी मेला का आयोजन किया गया। यह मेला राजा महाराजाओं के जमाने से चला आ रहा है जिसे आज भी नई पीढ़ी के कलाकारों ने जिंदा रखा हुआ है। शहर के हजीरा क्षेत्र के मनोरंजनालय मैदान पर लगे इस मेले में राजा महाराजाओं के जमाने से ही चकरी मेले का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि नए दौर में मेले का स्वरूप बदल गया है और इसका आयोजन अब राजा महाराजाओं की जगह नगर निगम करता है, लेकिन आज भी यहां पर चकरी फेंकने की प्रतियोगिता बदस्तूर जारी है। पीढ़ी दर पीढ़ी कलाकारों ने चकरी फेंकने के इस हुनर को जिंदा रखा हुआ है। इस चकरी मेले में वैसे तो कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते हैं लेकिन मेले में आने वाले सभी लोगों की नजर चकरी को हवा में लहराते हुए देखने की रहती है और जैसे ही चकली हवा में लहराती है, लोग जमकर तालियां बजाते हैं।

शहर व अंचल के कलाकारों द्वारा चकरी घुमाने का प्रदर्शन

नगर निगम ग्वालियर द्वारा परंपरागत ऐतिहासिक चकरी मेले का आयोजन प्रतिवर्ष मनोरंजनालय मैदान बिरलानगर हजीरा पर किया जाता है। इस मेले में शहर के कलाकारों द्वारा विभिन्न पारंपरिक लोककलाओं का प्रदर्शन किया गया। ऐतिहासिक व पारम्परिक चकरी मेला का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा पिछले काफी वर्षों से कराया जा रहा है। स्टेट के समय में यह मेला स्थानीय शासकों द्वारा आयोजित कराया जाता था उसके पश्चात नगर निगम के गठन के बाद इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगातार प्रतिवर्ष रक्षाबंधन त्यौहार के अगले दिन किया जाता है। इस मेले में शहर व अंचल के कलाकारों द्वारा चकरी घुमाने का प्रदर्शन किया जाता है इसके साथ ही मेले में कलाकारों द्वारा सुदर्शन चक्र घुमाने, हसली उठाने, सीने पर पत्थर तोडऩे इत्यादि से संबंधित अनेक साहसिक खेलों का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा हजारों दर्शकों के सामने किया गया। मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार भी प्रदान किया गया।