Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः बलात्कार के फरार आरोपी को दबोचने में पुलिस ने की सफ़लता हासिल

image

Aug 16, 2019

राज बिसेन- पुलिस थाना परसवाङा अन्तर्गत विगत छः साल से बलात्कार के फरार आरोपी को परसवाङा पुलिस ने धर दबोचने मे सफ़लता हासिल की है। विगत वर्ष 2013 को अपनी बहन के घर ग्राम घोडादेही मेहमान आई नाबालिग युवती जब शाम टीवी देखने तकरीबन 6-7 बजे अपने पड़ोस में जा रही थी, तभी उसका रास्ता रोक, पकड़कर व बहला-फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर बुरी नियत से उसका देह शोषण किया। जिसके पश्चात ग्राम नाटा, बारिया और चिरईडोंगरी होते हुए आरोपी द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर नैनपुर से बालाघाट ले जाया गया। जहां लगातार युवती का देह शोषण करता रहा। जिसके पश्चात आरोपी द्वारा नाबालिग युवती को नागपुर ले जाय़ा गया और वहां झोपड़ी में रखा। जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिवारजनों ने परसवाङा पुलिस को दी थी।

नाबालिग युवती परिजनों के साथ पुलिस थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई

नाबालिग युवती के गुम होने की पुलिस रिपोर्ट की खबर लगने पर आरोपी द्वारा युवती को कुछ पैसे देकर नागपुर से उसके घर जाने के लिए बस में बिठा दिया। तब वह अपने गांव वापस पहुंची, जिसके बाद नाबालिग युवती परिजनों के साथ पुलिस थाना परसवाड़ा पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर तत्काल परसवाड़ा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी मोटू उर्फ भजन मरकाम पिता घुङेसिंह उम्र 38 वर्ष निवासी घोड़ादेही के विरुद्ध नाबालिग युवती से पूछताछ के आधार पर अपराध क्रमांक 61/13 धारा 363, 366, 366 क, 376, 341, 506 व आईपीसी की धारा 4, 8, 10 पॉक्सो एक्ट 2012 कायम कर विवेचना में लिया गया था, परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहा था। जिसका 2013 से फरारी में चालान बैहर न्यायालय पेश किया गया था। जिस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया। पतासाजी उपरांत पता टला की फरार आरोपी घर पर आया हुआ है। जिसे मंगलवार दबिश देकर परसवाङा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।