Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः गृहमंत्री का बयान, अधिकार पत्र मिले लोगों को आश्रय के लिये पैसा दिलाने का भी करेंगे प्रयास

image

Jun 7, 2019

सचिन राठौड़- अधिकार आश्रय योजना अंतर्गत अधिकार पत्र बांटने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुऐ गृहमंत्री बाला बच्चन। बच्चन ने कहा अधिकार पत्र जिन लोगों को बंटे हैं, उनको आश्रय के लिये पैसा दिलाने का भी करेंगे प्रयास। साथ ही कहा कि जेल में बाहरी समाग्री ले जाने पर जांच सुरक्षा के प्वाइंट आफ व्यू को ध्यान रखते हुए जल्द रास्ता निकालेंगे। साथ ही पानी पर पहरेदारी की बात पर कहा, मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है। अगर कहीं पानी को लेकर छोटे-मोटे विवाद की आशंका हुई तो इसे दूर करने का प्रयास किया जा सकेगा।

जेल में भारी सामग्री भेजने को लेकर कहा कि जांच और सुरक्षा को ध्यान रखते हुए रास्ता निकाला जाएगा

प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने विधानसभा के अंजड़ नगर पंचायत में 428 लोगों को आश्रय योजना के अंतर्गत अधिकार पत्र बांटे और कहा कि लोगों को इस पत्र से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। लोगों को जमीन के लिए पट्टे मिल जाते हैं, लेकिन मकान बनाने के लिए बैंक से लोन नहीं मिलने के चलते होने वाली दिक्कतों पर ध्यान दिलाने पर बच्चन ने कहा कि अगर पट्टे वाली जमीन पर भवन बनाने को लेकर फाइनेंस संबंधी दिक्कत आ रही है तो हम उसको भी हल करेंगे, भवन बना कर देंगे। साथ ही पत्रकारों द्वारा पानी पर पहरेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, जहां पानी के लिए लाइन लग रही हो, छोटे-मोटे विवाद की आशंका हो, इसके चलते ही ये कदम उठाया गया है। वहीं जेल में भारी सामग्री भेजने को लेकर कहा कि जेल में बंद कैदियों के परिजनों की मांग आदि को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द ही जांच और सुरक्षा के दृष्टिकोण नियम कायदों को ध्यान रखते हुए इस हेतु कोई रास्ता निकाला जाएगा।