Loading...
अभी-अभी:

कोरोना योद्धाओं के सम्मान से उनका और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ेगा - राज्यपाल लालजी टंडन

image

May 4, 2020

भोपालः राज्यपाल लालजी टंडन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस तथा अन्य सीमावर्ती योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा फ्लाई पास्ट, पंखुड़ियों की वर्षा और कई अन्य प्रदर्शनों की विशेष पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने हमेशा राष्ट्र को सुरक्षित रखा है। आपदाओं के समय में भी वे लोगों की मदद कर रहे हैं। अब हमारी फोर्सेस ने अनूठे तरीके से भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने में योगदान दिया है। राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र बल की इस पहल से कोरोना योद्धाओं और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ेगा। उन्हें अधिक जोश और जज्बे के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

कोरोना वॉरियर्स को अनोखे अंदाज में सलामी

ज्ञात हो कि कल कश्मीर से कन्याकुमारी तक...कोरोना योद्धाओं को देश के फ्रंटलाइन वॉरियर्स की ने सल्यूट किया गया था। देश की तीनों सेनाएं कोरोना के खिलाफ जंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों जैसे कोरोना वॉरियर्स को अनोखे अंदाज में सलामी पेश कर रही थीं। कश्मीर से कन्याकुमारी और शिलॉन्ग से लेकर कच्छ तक लोगों की सेवा में जुटे इन कोरोना वॉरियर्स पर सेना के हेलिकॉप्टरों के जरिए पुष्प वर्षा की गई। इसके साथ ही सेना के बैंड हॉस्पिटल्स के सामने डॉक्टरों के सम्मान में बैंड बजाकर उन्हें सलामी पेश की थी।