Loading...
अभी-अभी:

होशंगाबाद पुलिस की नई पहल, आपकी पाती पुलिस की साथी

image

Jul 22, 2018

देवेंद्र पटेल : होशंगाबाद में महिला अपराधों विशेषकर स्कूल-कॉलेज छात्राओं की हमराह बनने के लिए पुलिस द्वारा जिले में एक नवाचार शुरू किया जा रहा है। अभियान के पहले चरण में नगर के स्कूल कॉलेजों में पुलिस शिकायत सुझाव पेटी लगाने जा रही है, जिसे नाम दिया गया है आपकी पाती, पुलिस की साथी। पुलिस द्वारा यह नवाचार शुरू करने के पीछे वजह है छात्राओं को कैम्पस में स्वतंत्र और निर्भय माहौल देकर स्कूल, कालेजों में शिक्षा व्यवस्था सुचारू बनाना। 

अभियान के पहले चरण में सुझाव पेटियां कैम्पस में लगाई जाएंगी। जिनमें छात्राएं बेझिझक किसी भी प्रकार की समस्या लिखकर बता सकेंगी। अगले चरण में जिले के समूचे स्कूल-कालेजों में यह पेटियां लगाई जाएंगी। पुलिस के इस कदम का उद्देश्य समाज में छात्राओं को निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई के अवसर देना है। कैम्पस में स्थान चिन्हित कर यह सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी, जिसमें छात्राएं अपनी किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या फिर सुझाव नाम सहित अथवा बगैर नाम के पत्र में लिखकर दे सकेंगी। अभियान की मॉनिटरिंग महकमे के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। 

आज के आधुनिक समय में जबकि मोबाइल सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यम है ऐसे में यह व्यवस्था शुरू करने के पीछे पुलिस का विशेष मकसद है। कई बार छात्राओं की समस्या इस प्रकार की होती है कि वह अपनी पहचान बताने की झिझक में समस्या से जूझती रहती है लेकिन उसके बारे में किसी को बताती नही है और मोबाइल या फिर अन्य माध्यमों में अपनी पहचान गुप्त रखने का कोई माध्यम नही है। इस सुझाव पति में छात्राएं नाम सहित अथवा बिना नाम के अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगी। जिस पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। इससे एक ओर जहां छात्राओं की समस्या हल होगी वहीं उनकी पहचान भी सार्वजनिक नही होगी।