Loading...
अभी-अभी:

मुकेश नायक के साथ सैकडों कांग्रेस पदाधिकारी उतरे सड़क पर, सौंपा ज्ञापन

image

Aug 11, 2018

सतीष पटेल - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं म0प्र0 चुनाव समिति सागर संभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक नें पवई विधानसभा के सेक्टर इंचार्ज, पोलिंग इंचार्ज एवं मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक नगर के सांदीपनी गार्डन में ली इसके बाद विधायक मुकेश नायक सैकडों पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस चुनाव चिन्ह से सुसज्जित छाता लेकर नगर में 2 कि0मी0 पैदल मार्च करते हुये कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद, व मुकेश नायक जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा।

बुन्देलखण्ड पैकेज की मांग

नायक नें बताया कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एवं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योत्रादित्य सिंधिया की विशाल आमसभा पवई में होगी मुकेश नायक नें बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से शासन व सरकार से मांग की है कि पार्टी द्वारा बुन्देलखण्ड के लोगों को बुन्देलखण्ड पैकेज दिया गया है जिसमें भाजपा की सरकार में बडे पैमानें पर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच कराई जाये।  

लोगों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना

तेंदूघाट में बांध बननें से वहां के लोगों का एक मात्र आवागमन का साधन बंद हो गया है जहां पर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द नोखा (नाव) चलानें का कार्य किया जाये ताकि लोगों का आवागमन सुविधायुक्त हो सके दो बर्ष पूर्व बोरी-शाहनगर मार्ग कार्य का ठेका हुआ था जिसका निर्माण आज तक न होने से यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी धरनें पर बैठ रही है साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड में जो दलाली चल रही और किसानों को क्रेडिट कार्ड का पैसा नहीं दिया जा रहा है जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है।