Loading...
अभी-अभी:

महाराज बाड़े से हटाए गए फुटपाथी दुकानदारों के क्रमिकों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

image

Sep 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े से हटाए गए फुटपाथी दुकानदारों की क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। अपने लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर विस्थापित दुकानदारों ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा सीटू का कहना है, कि स्मार्ट सिटी और अतिक्रमण की आड़ में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर प्रशासन ने करीब एक महीने पहले साढे छह सौ से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया था।

जबकि यह लोग बरसों से अपने फुटपाथ पर दुकान लगाकर सस्ता सामान बेचते थे। सीटू का कहना है कि यह स्ट्रीट वेंडर ट्रेड 2014 के संसद के पास कानून का  भी उल्लंघन है यदि दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई तो वे 26 सितंबर को महापौर का घेराव करेंगे। कुछ मॉल व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने की गरज से प्रशासन छोटे दुकानदारों को दबा रहा है जिससे उनके परिवार भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए हैं।