Loading...
अभी-अभी:

भाजपाई एक पैसे की सरकार, शिवराज में अगर दम है तो मेरे साथ बैलगाड़ी में मंत्रालय तक जाए : कमलनाथ

image

Jun 5, 2018

प्रदेश कांग्रेस अध्य्क्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साँझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने कहा इंदौर में हर वार्ड में फर्जी वोटर हैं पूरे इंदौर में 65 हजार फर्जी मतदाता हो सकते है बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है बीजेपी ने प्रदेश की जनता को ठगा है।

बीजेपी का वायरल वीडियो मेरे लिए मनोरंजन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कमलनाथ ने कहा बीजेपी के वायरल वीडियो मेरे लिए मनोरंजन है उन्होंने कहा बीजेपी का लक्ष्य जनता को ठगना है कमलनाथ ने चुनौती देते हुए कहा अगर शिवराज में दम है तो मेरे साथ बैलगाड़ी में मंत्रालय तक जाए।

बीजेपी रैली को रोकने के लिए हर हथकंडे अपना रही है

भाजपा विकास के नाम पर सिर्फ भोपू बजाती है वही कमलनाथ और सिंधिया ने बताया कि पार्टी के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी अलग अलग बांटी गई है जून को इलेक्शन प्लानिंग की अगली बैठक होगी सिंधिया ने कहा मंदसौर में होने वाली रैली को रोकने के लिय बीजेपी हर हथकंडे अपना रही है।

भाजपाई एक पैसे की सरकार

सिंधिया ने किसानों से बॉन्ड भरवाए हैं पहले सरकार प्रदेश की सात करोड़ जनता को बांड भरकर दें क्योंकि जनता को सरकार ने धोखा दिया है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार सूटबूट की सरकार हमारी मेहनत की कमाई का पैसा अपनी भाजपाई अपनी जेब में भर रहे है ये 1 पैसे वाली सरकार है सिंधिया ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा खुले मंच पर शिवराज विकास को लेकर मुझसे बहस करें सिंधिया ने मतदाता सूची में गड़बड़ी पर कहा आबादी कम बढ़ी और मतदाता ज्यादा बढे हैं यह भाजपा की सुनियोजित षड्यंत्र है।