Loading...
अभी-अभी:

नही रुक रहा अवैध रेत उत्खनन, पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे चल रही है कालाबाजारी

image

Jun 6, 2018

औद्योगिक नगरी कोरबा जिला कहने को तो खनिज संपदा से भरपूर है लेकिन इसी औद्योगिक नगरी की दूसरी तस्वीर कुछ ऐसी भी है जिसमें जहां तक आपकी नजरें जायेगी वहां खनिज संपदा की लूट मची हुई है ये मामला है कोरबा जिला के ग्राम पंचायत धवईपुर रेत घाट का जहां पिछले एक साल से रेत घाट बंद पड़ा है।

चौबीसों घंटे हो रहा रेत का अवैध उत्खनन

लेकिन इस घाट से न केवल रात के वक्त बल्कि दिन के उजाले में भी चौबीसों घंटे अवैध उत्खनन कर धड़ल्ले से रेत की चोरी की जा रही है लेकिन कटघोरा थाना क्षेत्र में आने वाले इस रेत घाट पर कभी भी किसी की नजर ही नही पड़ी आईएनएच न्यूज की टीम ने मौके पर जाकर जब हकीकत जानने की कोशिस की तो कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है।

बेखौफ होकर अवैध कारोबार जोरो पर

रेत की चोरी में लगे किसी भी टैक्टर के चालक के पास जहां रेत की वैध रायल्टी पर्ची नही थी वही टैक्टर ड्राईवरों ने खाकी के संरक्षण में ये सारा अवैध कारोबार चलने की पोल खोल दी मतलब रेत की चोरी करने वाले हर एक टैक्टर का रेट फिक्स है और गाड़ी का मालिक और रेत माफिया हर महीने की 10 तारीख को एक तय रकम कटघोरा पुलिस को देने के बाद बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार अंजाम देने में लगे हुए है ऐसा नही है कि रेत की चोरी करने वालो को रोका न गया हो बावजूद इसके खाकी का संरक्षण होने के कारण टैक्टर मालिक और रेत माफिया बेखौफ होकर रेत की चोरी करने में लगे हुए है।