Loading...
अभी-अभी:

मुरैनाः रेल्वे पुलिस द्वारा अवैध टिकिट सेंटर चालक की धरपकड़, संदिग्ध आईडी की जांच पड़ताल के दौरान मामले का खुलासा

image

Nov 26, 2019

अमन सक्सेना - फर्जी तरीके से रेलवे ती टिकिट बुक करने वाले को मुरैना रेल्वे पुलिस ने धर दबोचा। रेलवे पुलिस के द्वारा दिनांक 25-11-19 को मुख्यालय झांसी के आदेश के अनुपालन में अवैध रूप से टिकट दलालों के खिलाफ अभियान के तहत संदिग्ध आईडी की जांच पड़ताल के दौरान शुक्ला रिजर्वेशन व शुक्ला आईटी सॉल्यूशन दुकान टाउन हॉल जीवाजी गंज जिला मुरैना मध्य प्रदेश पर पहुंचे।

आईआरसीटीसी के तहत प्राइवेट यूजर आईडी पर रेलवे के टिकट बना कर बेचता था आरोपी

निरीक्षक मुरैना निरंजन सिंह, निरीक्षक अपराध शाखा ग्वालियर स्टाफ के साथ छापा मारकर दुकान संचालक अरुण शुक्ला पुत्र श्री द्वारका प्रसाद शुक्ला उम्र 34 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी शुक्ला हवेली मुरैना गांव थाना सिविल लाइन जिला मुरैना मध्य प्रदेश को पकड़ा। पूछने पर बताया कि आईआरसीटीसी के तहत प्राइवेट यूजर आईडी पर रेलवे के टिकट बनाकर उनका व्यापार करता हूं। अरुण शुक्ला के पास प्राइवेट आईडी से बनी टिकट भूतकाल यात्रा के 68 टिकिट कीमत 65113/- पाई गई। रेलवे टिकट अवैध कारोबार के सिद्ध होने पर आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुरैना में अपराध रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत दर्ज किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।