Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः सरकारी स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार, बच्चों की अटेंडेंस में हुआ इजाफा

image

Aug 21, 2019

सचिन राठौड़ - अपने पैसों से स्कूल में फर्नीचर और बच्चों को तोहफे देकर शिक्षा का अलख जगा रहा है एक शिक्षक। स्कूल की व्यवस्थाओं से खुश होकर निजी स्कूल के बच्चे भी पहुंचे सरकारी स्कूल। बच्चों की अटेंडेंस में हुआ इजाफा। हर तरफ हो रही शिक्षक की तारीफ।

बड़वानी जिले के सांगवी ठान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश प्रजापति ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि वह एक मिसाल बन गए हैं। दरअसल, अपनी स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति और कम संख्या के चलते राजेश ने इसे बढ़ाने की सोची। जिसके चलते उसने अपनी सरकारी स्कूल में निजी स्कूलों की तरह व्यवस्था करने की ठानी।

अपने पैसे से शिक्षक ने जुटाई बच्चों के लिए सुविधा

2 वर्ष में राजेश ने पूरी स्कूल में बच्चों के लिए डेस्क, टेबल, डाइस की व्यवस्था अपने खुद के पैसों से कर दी। जिससे बच्चे टेबल कुर्सी पर बैठते हैं और डाइस पर बैठकर लिखते हैं। राजेश ने इसके साथ ही समय-समय पर बच्चों को उपहार देने का भी सिलसिला शुरू किया। कभी पेन, कभी पेंसिल, कभी कंपास आदि देकर बच्चों में उत्साह बनाए रखते हैं। जिसका परिणाम यह हुआ कि अब स्कूल में उपस्थिति में काफी इजाफा हुआ है। पहले जहां आधे बच्चे ही स्कूल आते थे, वहीं अब 80 से 90% बच्चे स्कूल आने लगे हैं। वहीं निजी स्कूलों के भी 8 बच्चों ने उनके विद्यालय में दाखिला लिया है। पालक भी राजेश की इस पहल से खुश हैं और अधिकारियों द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया है।