Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः लाभ से वंचित 3 दर्जन से भी अधिक हितग्राही अपने पार्षदों के नेतृत्व में पहुंचे जिलाधीश कार्यालय

image

Aug 21, 2019

मनोज यादव- राशन कार्ड सत्यापन में कई ऐसे हितग्राही हैं जो कि लाभ से वंचित हो गए हैं। साथ ही उन्हें राशन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे हितग्राही अब अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जिलाधीश के जनदर्शन में ऐसे ही लगभग 3 दर्जन से भी अधिक हितग्राही अपने पार्षदों के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। जिलाधीश के जनदर्शन में जमीन पर बैठे सभी लोग वे हितग्राही हैं जिनके नाम राशन कार्ड सत्यापन में छूट गए हैं। यह सभी अपने-अपने पार्षद की अगुवाई में यहां पहुंचे हैं। वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार के पास है। गोपाल कुर्रे ने बताया कि उनके वार्ड में लगभग 60-70 ऐसे हितग्राही हैं जिनके नाम सूची में नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने खाद्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर उठ रहे सवाल

पार्षद की माने तो उचित पात्र लोग को पात्रता नहीं मिली है और जो पात्र नहीं है उन्हें पात्रता प्राप्त है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कई सवाल खड़े होते हैं इस और जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद राजा गुप्ता ने भी हितग्राहियों की समस्या बताते हुए जिलाधीश से इस बारे में ध्यान देने की अपील की है। बहरहाल, अब देखना होगा कि वार्ड पार्षद की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आती है या नहीं। हितग्राही बस यही आस लगाए बैठे हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान बहुत जल्द हो जाएगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा।