Loading...
अभी-अभी:

खरगोन में 15 वर्षीय नाबालिग ने एनजीओ में कार्यरत युवती पर लगाए गंभीर आरोप

image

Jul 31, 2018

संदीप ठक्कर : खरगोन में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक एनजीओ में कार्यरत युवती पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। अपनी माँ और अन्य परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। नाबालिग किशोरी ने बताया कि राधावल्लभ मार्किट स्थित जन साहस एनजीओ में कार्यरत कविता मेडम ने पैसे दिलाने, सिलाई-कढ़ाई सीखने का लालच देकर मेरे ही पिता पर मेरे साथ बलात्कार करने की झूठी रिपोर्ट मुझसे दर्ज करवा दी। 

नाबालिग किशोरी ने यह भी कहा कि मेरी जन साहस एनजीओ की कविता मेडम ने मेरे ऊपर दबाव बनाते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज करवा नही तो तेरी और तेरी माँ की जिंदगी खराब कर देंगे। किशोरी ने कहा कि दबाव और धमकी के कारण वह काफी डर गई थी और खुद के पिता पर ही रेप का आरोप लगा दिया जबकि मेरे पिता ने मेरे साथ कुछ भी नही किया।

किशोरी ने कहा कि एनजीओ की कविता मेडम ने मुझसे धोखे से मेरे पिता की रिपोर्ट दर्ज करवा दी जिससे मेरे पिता आज जेल में है। नाबालिग किशोरी ने पुलिस अधीक्षक को सौप शिकायती पत्र के माध्यम से कहा कि एनजीओ में कार्यरत कविता पर आपराधिक मामला दर्ज नही किया जाता है तो वह आगे भी अज्ञान आदिवासी महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर महिलाओ और उनके परिजनों का जीवन तबाह कर देगी। उधर जन साहस संस्था में कार्यरत इरफान नामक युवक से और युवती कविता से बातकर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।