Loading...
अभी-अभी:

भय्यू जी महाराज सुसाइड मामले में पुलिस ने महाराज के खास सेवादार विनायक से की पूछतांछ

image

Dec 29, 2018

अज़हर शेख - भय्यू महाराज सुसाइड मामले में पुलिस ने महाराज के खास सेवादार विनायक से पूछताछ की है दरअसल विनायक पिछले 3 महीनों से गायब था नाही व ट्रस्टों के संपर्क में था और ना ही अन्य सेवादारों के इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया था जब 14 दिसंबर की रात भय्यू महाराज के लीगल एडवाइजर राजा बड़जात्या से 5 करोड़ की फिरौती के मामले में एमआईजी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें भैय्यू महाराज का पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल भी शामिल था कैलाश पाटिल ने अपने बयान में विनायक पर भी कई आरोप लगाए थे उसके बाद से लगातार पुलिस विनायक की तलाश कर रही थी दो बार विनायक को पुलिस ने नोटिस भी जारी किया बावजूद उसके विनायक बयान देने नहीं आया था।

खुद बयान देनें पहुंचा विनायक

लेकिन आज शाम विनायक खुद भय्यू महाराज के अन्य समर्थकों के साथ बयान देने आजाद नगर सीएसपी के समक्ष प्रस्तुत हुआ है सीएसपी अगम जैन के मुताबिक इस पूरे मामले में नए सिरे से जांच की जा रही है अब तक 11 लोगों के बयान हो चुके हैं जिसमें भय्यू महाराज के खास सेवादार शरद, शेखर, और उनके ड्राइवर के नाम भी शामिल है विनायक से  फिलहाल शुरुआती पूछताछ हुई है अभी घटना के संबंध में और उसके बाद तक की क्या स्थिति आ रही है।

मामले की जांच जारी

इस पूरे मामले में पूछताछ होना बाकी है हालांकि पुलिस ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि इस मामले में ब्लैक मेलिंग या किसी अन्य युवती का भी हाथ हो सकता है पुलिस पूरे मामले में जांच करने की बात कही है और फिलहाल  पूरे मामले में जांच जारी है।