Loading...
अभी-अभी:

अवैध उत्खनन के मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित कहा पुख्ता दस्तावेज पेश करें

image

Jul 5, 2018

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एयरफोर्स स्टेशन के पास हो रहे अवैध उत्खनन के मामले में आज कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि एयर फोर्स स्टेशन के पास अवैध उत्खनन हो रहा है साथ ही ईंट के भट्टे संचालित हो रहे हैं। जिससे कभी भी फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो सकते हैं।

इस संबंध में आज हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है साथ ही याचिकाकर्ता के द्वारा इस सिलसिले में जो एविडेंस पेश किए गए थे उसे कोर्ट ने नाकाफी बताया है कोर्ट ने कहा है याचिकाकर्ता अवैध उत्खनन के संबंध में पुख्ता दस्तावेज पेश करें।

क्योंकि जो दस्तावेज उनके द्वारा पेश किए गए है उसमें केवल एयर फोर्स की आपत्ति का लेटर है साथ ही अवैध उत्खनन को लेकर पेपर कटिंग है ऐसे में कोई भी फैसला सुनाना जल्दबाजी होगी आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने मामले में केंद्र और राज सरकार सहित 48 लोगों को पार्टी बनाया है।