Loading...
अभी-अभी:

जीआरएमसी की जमीन पर संचालित टीबी अस्पताल होगा शिफ्ट, जमीन की तलाश शुरू

image

Jul 5, 2018

ग्वालियर के माधव डिस्पेंसरी के सामने गजराराजा मेडिकल कॉलेज की जमीन पर संचालित टीबी अस्पताल को शिफ्ट करना है, इसके लिए जमीन तलाशना स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी बन गया है। पहले इसे जिला अस्पताल मुरार में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन नक्शा देखने पर पता चला कि खाली जमीन ही नहीं है। ऐसे में अब टीबी अस्पताल को कैंसर पहाड़िया या साडा क्षेत्र में शिफ्ट करने पर भी विचार चल रहा है।

दरअसल गजराराजा मेडिकल कॉलेज ने टीबी अस्पताल की जमीन वापस मांगी है। ऐसे में अस्पताल को कहीं दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना होगा। क्षय विभाग के स्टेट कोर्डिनेटर ने पहले इसे जिला अस्पताल मुरार में स्थानांतरित करने के निर्देश दे गए थे। इसके लिए जिला क्षय अधिकारी ने नोटशीट भी तैयार कर ली थी।  जब सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना के समक्ष नोटशीट हस्ताक्षर के लिए रखी गई तो जिला अस्पताल मुरार का नक्शा मंगवाया गया।

नक्शा देखने पर पता चला कि जिला अस्पताल में कोई जगह ही वर्तमान में खाली नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के साथ ही जमीन की तलाश नए सिरे से शुरू हो गई है। शहर के किसी सरकारी अस्पताल में टीबी अस्पताल के लायक फिलहाल खाली जगह नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में अब इसे कैंसर पहाड़िया या साडा क्षेत्र में शिफ्ट करने पर भी विचार चल रहा है। कैंसर पहाड़िया तो फिर भी शहर के नजदीक है, लेकिन साडा क्षेत्र तो बिल्कुल बाहर हो जाएगा। जिसके कारण मरीजों को भी यहां तक पहुंचने में खासी दिक्कतें आएंगी।