Loading...
अभी-अभी:

ओपनकास्ट खदान में चौकीदार के हाथपैर बांध कर तांबे के तार चोरी कर दिया वारदात को अंजाम

image

Aug 5, 2018

अनिल डहरिया - शिवपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़कर तांबे का सामान चोरी करने एवं जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के डूंगरिया चौकी के अंतर्गत चोरी के 2 प्रकरण में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों को शनिवार को परासिया न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

सात लोगो ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

पुलिस जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की रात बन्द कोयला खदान हरनभटा से चार पहिया वाहन से पहुंचकर सात लोगो ने चोरी को अंजाम दिया था चौकीदार कर्मचारी रामाधार चंद्रवंशी के हाथ-पैर खटिया से बांधकर ट्रांसफार्मर को तोड़कर तांबे के तार चोरी कर ले गए थे एवं चोरी के तारो को छिंदवाड़ा के कसार राजकुमार सोनी को बेच दिया था इस चोरी की जांच करने के लिए डीआईजी जीके पाठक भी धटना स्थल पहुंचे थे।

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और एसडीओपी परासिया लक्ष्मी सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था अधिकारियों द्वारा गठित टीम ने  साइबर सेल टीम के आर नितिन सिंह एवं आर आदित्य रधुवंशी की मदद से आरोपियों को पकड़ चोरी का पर्दाफाश किया गया आरोपी तौसिफ, मोहम्मद फारुख, नानू उर्फ शाहरुख खान निवासी दमुआ, और रामगोपाल दिवांगन एवं धर्मवीर निवासी डुगरिया को गिरफ्तार किया गया फरार दो आरोपी सोनू उर्फ शाहिद और जाहिद उर्फ अल्लाउद्दीन के साथ मिलकर धटना धटित किया बताया।

धारा 458, 382, 395, 450 आईपीसी के तहत 136 विधुत अधिनियम का  मामला दर्ज

वही तांबा खरीदने वाला राजकुमार सोनी भी गायब है चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 382, 395, 450 आईपीसी के तहत 136 विधुत अधिनियम का  मामला दर्ज किया गया है आरोपियों से पूछताछ पर डुंगरिया की चोरी को लेकर थाना जुन्नारदेव के अपराध क्रमांक 181 / 2018 धारा 458, 450 ,401 और अपराध क्रमांक 288 / 2018 धारा 379 के अपराध धटित धटना स्वीकार किया थाना जुन्नारदेव पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ करने पहुंची थी।