Aug 5, 2018
रवि गोयल - दरअसल 10 जुलाई को ग्राम पिरदा के तालाब में एक युवती की संदिग्ध हालात में लाश मिली थी जिसके बाद उसकी पहचान गांव की ही पिंकी बंजारे के रूप में हुई पुलिस लगातार आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई थी पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली थी शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका पिंकी बंजारे की शादी साल भर पूर्व गांव के ही मनोज रात्रे के साथ तय हुई थी मनोज नशे का आदि था जिसके कारण उसकी शादी के डेढ़ माह बाद उसकी पत्नी उसको छोड़ कर चली गयी थी।
नशे का आदी था मनोज
जिसके बाद वह गाँव कि पिंकी बंजारे के संपर्क में आया पिंकी अपने परिजन से अलग गाँव में अकेली रहती थी जिसके कारण मनोज का अक्सर उसके घर आना जाना था दोनों के बिच शारारिक संबंध भी बन चुका थे दोनों की शादी तय हुई मगर मनोज रात्रे की नशे की आदत नही छूट रही थी जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था जिसके बाद मनोज रात्रे को अम्बिकापुर के नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया करीब सात आठ माह बाद मनोज के परिजन मनोज को घर ले आये घर आने के बाद मनोज ओर पिंकी फिर एक दूसरे से मिलने लगे और पिंकी उसे शादी के लिए दबाव बनाने लगी मगर मनोज शादी करने से इनकार करने लगा था।
शादी की बात को लेकर अक्सर होता था विवाद
जब पिंकी नही मानी तो दोनों ने 7 जुलाई को कोर्ट में शादी करना तय हुआ मगर मनोज ने फिर शादी की तारीख को बढ़ाकर 9 दिन बाद 17 जुलाई तय की आरोपी अब भी पिंकी से शादी नही करना चाहता था इसलिए शादी से 7 दिन पूर्व 10 जुलाई को मनोज रात को पिंकी से मिलने उसके घर पहुंचा और शादी की बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज ने पिंकी को जान से मारने की ठान ली और पिंकी को मारने कि कोशिश करने लगा।
दुपट्टे से गला घोंट की हत्या
मगर पिंकी उससे बचकर पास के हि तालाब कि और भागी जहाँ मनोज ने पिंकी को पकड़ लिया और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो पास में पड़े पत्थर से उसका सर कुचल दिया और पिंकी के शव को तालाब में फेंक कर घर चले गया पिंकी बंजारे अपने परिजनों से अलग घर में अकेली रहती थी जिसके कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने मैं काफी मशक्कत करनी पड़ी है मगर पिंकी के फ़ोन रिकार्ड कि जब पड़ताल कि गयी तो कड़ी दर कड़ी मामला साफ़ होता गया और आख़िरकार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।








