Nov 11, 2016
ग्वालियर। फूलबाग ईलाके में स्कूली छात्रा के साथ चार युवको ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने छात्रा के पर्स, एक्टिवा गाड़ी और मोबाईल लूट ले गये। इस बीच मदद करने आये दोस्त को भी बदमाशों नें लूट लिया।
घटना ग्वालियर के पढाव थाना क्षेत्र के बारादरी ईलाके की है। ग्वालियर के आक्सफोर्ड स्कूल में कक्षा 11 पढ़नें वाली पूर्वा खिरवानी पड़ाव से कोचिंग पड़ कर लौट रही थी। तभी किसी का फोन आ गया रास्ते में गाड़ी रोककर जैसे ही छात्रा नें फोन उठाया तभी चार लोग अचानक आकर छात्रा से मोबाईल पर्स और एक्टिवा गाड़ी लूट ली। इस बीच छात्रा का एक और दोस्त मदद के लिये आगे आया तो बदंमाशों नें उसका मोबाइ्रल भी लूट कर भाग गये। वारदात की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पुहंची। पढाव थाना के टीआई संतोष ने बताया कि घटना स्थल की जांच के बाद 4 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।