Loading...
अभी-अभी:

ज्वेलर्स के काले कमाई पर आयकर विभाग सख्त

image

Nov 18, 2016

भोपाल। नोटबंदी के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के ज्वेलर्स पर चल रही आयकर विभाग की सर्वे और छापे की कार्रवाई की जानकारी आयकर विभाग की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल बोर्ड आॅफ डायरेक्ट टैक्स ने तलब किया है। अधिकारियों का कहना है कि जिन ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने सर्वे या छापे मारे की हैं उनकी विस्तृत जानकारी काली कमाई को लेकर मांगी गई है। इसके अतिरिक्त जांच विभाग की टीम ने बताया कि नोटबंदी के बाद अब बड़े पैमाने पर ज्वेलर्स कच्चे कागजों पर बिलिंग और लेन देन की पर्चियां तैयार कर रहे है इसकी जानकारी भी आयकर विभाग को है और आयकर विभाग ने प्रर्वतन निदेशालय के अधिकारियों को इस मामले की जांच के लिए जानकारी भेज दी है। पूरी कार्रवाई के बाद अब आयकर विभाग की जानकारी के मुताबिक जांच की प्रक्रिया शुरुकर दी गई है और इसके आधार पर अब ईडी भी काली कमाई के राज जुटाने में जुट गयी है। -रिपोर्ट अजय शर्मा, स्वराज एक्सप्रेस भोपाल