Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः हितग्राहियों सहित भाजपा व कांग्रेस पार्षद का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

image

Jun 25, 2019

शिवराम बर्मन- प्रधान मंत्री आवास की सूची को लेकर तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा कांग्रेस पार्षद सहित हितग्राही। 1 वर्ष के बाद भी हितग्राहियों को नहीं मिल रहा प्रधान मंत्री आवास का लाभ। स्वराज एक्सप्रेस ने 13 जून को प्रमुखता से चलाई थी खबर। खबर चलने के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। मजबूर होकर बैठे धरने में।

डिंडोरी जिले के शहपुरा नगर पंचायत के भाजपा और कांग्रेस पार्षद तहसीलदार एन एल बर्मा के खिलाफ आक्रोशित होकर उमरिया रोड स्थित वन विभाग के सामने धरने पर बैठ गये। आपको बता दें कि शहपुरा नगर पंचायत कि प्रधानमंत्री की आवास की सूची लगभग एक साल से शहपुरा तहसीलदार कार्यालय में लंबित पड़ी हुई है जिससे आवास हितग्राहियों एवं पार्षदों में तहसीलदार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इस खबर को स्वराज एक्सप्रेस ने 13 जून को प्रमुखता से चलाई थी, इसके बाद भी हितग्रहियों को योजना से वंचित किया गया।

शहपुरा तहसीलदार को खरी-खोटी सुनाई

आवास हितग्राही की सूची और तहसीलदार की तानाशाही के चलते आक्रोशित होकर भाजपा कांग्रेस के पार्षद अवध सिंह ठाकुर, श्रीमती सुनीता तिवारी, सावित्री यादव, अशोक बनवासी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठ गए हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने शहपुरा तहसीलदार खिलाफ जमकर हमला बोला और शहपुरा तहसीलदार को खरी-खोटी सुनाई। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठने के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्णा उरैती, मनीष तिवारी, सुमन साहू, राजेंन्द्र गुप्ता, मोहित लाल साहू सहित भारी संख्या में आवास हितग्राही मौजूद रहे।