Loading...
अभी-अभी:

जशपुर जिले के दीप कुजूर ने जी-1 इंटरनेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया हासिल

image

Jun 25, 2019

योगेश यादव : जशपुर जिले में लगातार चल रहे ताईक्वांडो प्रशिक्षण से हर वर्ष बच्चे राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय पर अपने जिले को गौरवान्वित कर रहे है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के दीप कुजूर ने जी-1 इंटरनेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। दीप ने आज पदक हासिल करने के बाद जशपुर आकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। कलेक्टर ने कहा कि इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ो, जिला प्रशासन की ओर से जो भी मदद की जा सकेगी वह अवश्य की जाएगी। दीप का जशपुर पहुंचते ही बैंड-बाजें और नृत्य के साथ स्वागत किया गया। 

दीप कुजूर पिता बेंजामिन कुजूर लगभग 8 सालों से ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। वह हर वर्ष राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय पर होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है। दीप कुजूर ने बताया कि जी-इंटरनेशनल प्रतियोतगता 12 से 16 जून 2019 तक हैदराबाद के गच्चीबोली इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दीप ने बताया कि उन्होंने जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 63 किलोग्राम वेल केटेगरी में हिस्सा लेकर कांस्य पदक हासिल किया है। जिले को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही राज्य ही नहीं देश को नाम रौशन करने के बाद दीप कुजूर जब हैदराबाद से जशपुर पहुंचे तो जशपुरवासियों ने दीप का बैंड-बाजा और नृत्य के साथ उनका स्वागत किया।

दीप कुजूर को जशपुर कलेक्टर ने बधाई दी। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव ने कहा कि जशपुर के ताईक्वांडो के खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही ताईक्वांडो का मैट प्रदान किया जाएगा।