Loading...

भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टी20 में प्रदेश के सोनू गोलकर का चयन

image

Dec 29, 2016

भोपाल। भारतीय दृष्टिहीन टीम क्रिकेट संघ ने आगामी 20 -20 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की हैं। जनवरी 2017 से शुरु हो रहे दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में मध्यप्रदेश के सोनू गोलकर को चयनित किया गया है। सोनू गोलकर पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वे एशिया कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्वकप की टीम में भी स्थान मिला।

सोनू बताते है कि यह विश्वकप उनके लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्वकप का एक मैच दिनांक 2 फरवरी 2017 को इंदौर में होगा। दृष्टिहीन टी-20 विश्वकप दिनांक 29 जनवरी 2017 से 12 फरवरी 2017 तक भारत के 9 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इस विश्वकप में कुल 10 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सोनू बताते हैं कि हर क्रिकेटर का सपना होता है विश्वकप जीतना। हमने सारे बड़े टूर्नामेंट जीते हैं और इस बार पुनः 20 – 20 विश्वकप जीतकर देश का नाम रौशन करेंगें।