Loading...
अभी-अभी:

स्वतंत्रता दिवस पर मनावर की इंडियन पब्लिक स्कूल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, बीआईसी अजय मुवेल ने बनाया पंचनामा

image

Aug 16, 2019

अशोक पाटीदार : स्वतंत्रता दिवस पर आज पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें शासकीय और गैर शासकीय संस्था द्वारा झंडा वंदन किया गया। वहीं विधानसभा मनावर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान का मामला सामने आया है। जहां पर इंडियन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो गया पर उससे सूर्यास्त के पहले राष्ट्रीय ध्वज को उतारा नहीं गया।

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता देख लोगों ने इस मामले में मनावर बीआरसी अजय मुवेल को सूचना दी,सूचना पर बीआरसी मुवेल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मनावर कि इंडियन पब्लिक स्कूल में सूर्यास्त के उपरांत भी राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए पाया।जिसपर से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मिलने का मौका पंचनामा बनाकर राष्ट्रीय ध्वज को खंभे पर से ससम्मानपूर्वक नीचे उतारा। इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मीडिया के सामने बात कही अब आगे देखने वाली बात है किस तरह कार्यवाही की जाएगी।