Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः महिदपुर के पास हादसा, कार और ड्राइवर सहित दो टीचर नाले में बहे

image

Aug 16, 2019

अनिल बैरागी- उज्जैन से करीब 60 किलोमीटर दूर महिदपुर के समीप ग्राम सेमदिया में बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ में डूबने से दो महिला शिक्षिकाओं और एक ड्राइवर के डूब जाने की खबर है। मिली सूचना के अनुसार नाले में आई बाढ़ में बही दोनों महिलाये शिक्षिकाएं थीं और स्कूल में आयोजित किये गये ध्वज बंदन कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रही थीं। नाले में बाढ़ के पानी का बहाव तेज होने के कारण उन्हें लेकर आ रही कार उसमें बह गई। बाढ़ में बही महिलाओं के नाम नीता पति समी रंजन फाल्के निवासी नानाखेड़ा उज्जैन और शैलजा पारखी निवासी इंदौर हैं।

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर, ढूढंने की कोशिश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बाढ़ में बही दोनों शिक्षिकाओं और ड्राइवर सहित कार की तलाश जारी है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं अंधेरा बढ़ने के कारण जनरेटर की भी व्यवस्था की गई। साथ ही गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुला कर छानबीन करवाई गई। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षिकाएं बरखेड़ा बुजुर्ग के स्कूल में पढ़ाती थीं और स्कूल के झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रही थीं। तभी पीलियानाले सेमदिया के पास यह हादसा हो गया। दोनों शिक्षिकाओं शैलजा, रीता सरकार व राधेश्याम ड्राईवर का मोबाईल बंद आ रहे हैं। महिला शिक्षिकाएं बरखेड़ा बुजुर्ग स्कूल में झंडा वंदन के पश्चात मिठाई वितरण करने के बाद करीब दस बजे घर जाने के लिए गांव से निकली थी। जिसमें शैलजा पारखी तिलक नगर इंदौर तथा नीता शेल्को उज्जैन दोनों ही ड्राइवर के साथ निकली थी। एक अन्य शिक्षिका प्रियांशी तोमर महिदपुर के लिए निकली थी। प्रियांशी तोमर भी साथ में ही निकली थी। प्रियांशी मोटर सायकिल से थीं वो महिदपुर पहुंच गई।