Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: गैस कंप्रेसर फटने से दुकान में लगी आग, हादसे में लोग हुए घायल

image

Apr 25, 2018

इंदौर के नेहरू नगर इलाके में जूते चप्पल की एक दुकान में आगजनी की भीषण घटना सामने आई है, आग के चलते दुकान में रखा गैस का कंप्रेसर भी फट गया और पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में एमआईजी थाने के पास जूते चप्पल की दुकान में आगजनी की ये घटना हुई है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन दुकान में अचानक धुआं उठा और कंप्रेसर सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के साथ ही दुकान में आग लग गई।

चूंकि दुकान में चमड़े और प्लास्टिक के जूते चप्पल थे लिहाजा आग तेजी से फैली। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई, आग ने पास की एक दुकान और एटीएम को भी चपेट में ले लिया। ब्लास्ट के चलते एटीएम कक्ष का दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बता दें कि एमआईजी थाना पास में ही है लिहाजा धमाके की आवाज सुनकर तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल को भी सूचना दी गई, दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की इस हादसे में दुकान में मौजूद कुछ लोग घायल भी हुए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी पहुँचाया गया है।