Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एमपी 2019 का शुभारंभ

image

Feb 21, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कल से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एमपी 2019 का शुभारंभ हो गया है। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के ऑडिटोरियम में इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई है।

इस फेस्टिवल में देश विदेश की कई फिल्में दिखाई जाएंगी

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तक्षशिला परिसर में कल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एमपी 2019 की शुरुआत हो गई। फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण कर कुलपति ने फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की। यह फिल्म फेस्टिवल 20 फरवरी से लगा कर 22 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश की कई फिल्में दिखाई जाएंगी, जो अवार्ड के लिए सम्मानित हो चुकी हैं। इस फिल्म फेस्टिवल के लिए लगभग 735 फिल्मों की एंट्री आई थी। उनमें से लगभग 27 रिमो को ज्यूरी ने सिलेक्ट किया है, जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और शॉर्ट फिल्मों को लिया गया है।

फिल्म के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.  नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि फिल्म के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह फिल्म फेस्टिवल बहुत लाभकारी होगा। उनका यह भी कहना है कि कई युवा फिल्मों के निर्माण निर्देशन आदि क्षेत्रों में जाना चाहते हैं, वे इस फिल्म फेस्टिवल से बहुत कुछ सीख सकते हैं। कुलपति ने कहा कि  विश्वविद्यालय में लगभग 299 कॉलेज आते हैं और इसमें लगभग तीन लाख से अधिक छात्र अध्ययन करते हैं। इनमें से कुछ छात्र भी यदि फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में जाते हैं, तो हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी उनका यह कहना है कि इंदौर और इंदौर के आसपास कई क्षेत्र है, जहां पर फिल्म का निर्माण हो रहा है। जिनमें माहेश्वर मांडू पचमढ़ी भोपाल से कई लोकेशन से और खास तौर पर इंदौर के आसपास कई ऐसी लोकेशन है, जहां पर फिल्मों का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल के प्रभारी  श्याम सी झा ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में कई ऐसी फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड जीते हैं। कल पहले दिन उड़ने दो और रॉकस्टार फिल्म का प्रदर्शन किया गया।