Loading...
अभी-अभी:

भानपुरा में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

image

Feb 21, 2019

अशोक पाटीदार - मनावर विधानसभा के ग्राम भानपुरा में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत यहां पर पिछले आठ दिन से महिला गीता पति नन्दलाल को सर्दी बुखार हुआ था जिसको मनावर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था लेकिन वहां एक दिन रखने के बाद बड़वानी रेफर कर दिया था जहां पर डॉ ने मरीज की कई जांचे करवाई ओर जांच देखने के बाद मरीज को इंदौर रेफर कर दिया और परिजनों को कुछ नही बताया कि इसे कहा ले जाना है और इसे क्या बीमारी है।

मरीज के परिजनों को नही था बीमारी का पता

मरीज के परिजन मरीज को इंदौर के कई अस्पतालों में ले गये कोई ने भी परिजनों को यह नही बताया कि इसे स्वाइन फ्लू हुआ है और जब अंत मे एम वाय अस्पताल ले गए जहां बड़वानी की जांच देखने के बाद महिला को स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर महिला का इलाज चालू करा और दूसरे दिन महिला की मौत हो गई।

परिजनों ने लगाए आरोप

भानपूरा ग्राम में उसी घर मे पांच परिजन ओर बीमार है परंतु स्वास्थ्य विभाग बाकानेर की टीम मोके पर पहुची परन्तु उस घर मे अन्य पांच लोग बीमार है उनका इलाज न करने के बजाए पास वाले घर मे बैठ कर अपना समय पास कर रहे थे और ना ही धार से कोई टीम आयी है परिजनों ने आरोप लगाया है कि जो बाकी बीमार है उनका भी कोई इलाज नही किया जा रहा है अगर समय के रहते बाकी मरीजो का भी इलाज नही हुआ तो उस गांव में ओर भी बड़ी घटना घट सकती है।