Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : पांच अलग-अलग व्यापारियों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

image

Sep 24, 2019

अज़हर शेख : इंदौर के सराफा पुलिस ने पांच अलग-अलग व्यापारियों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, गिरोह का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने आठ लाख रुपए मूल्य का ठगा हुआ सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

सराफा थाना क्षेत्र का मामला
गौरतलब है कि मामला सराफा थाना क्षेत्र का है। जहां कलीम खान नामक एक ठग ने बर्तन बाजार के पाँच व्यापारियों का अलग-अलग आठ लाख रुपए मूल्य का सामान खरीदा और गाड़ी में लोड करा कर आधे घंटे में पैसे देने की बात कही जिसके बाद कलीम खान ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और बर्तन बाजार में मौजूद दुकान भी बंद कर फरार हो गया।

फरियादियोें ने पुलिस को दी जानकारी
फरियादियों ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्यों ने बुराहनपुर में ठगी हुआ माल अपने गोदाम में रखा हुआ है और उसे ओने पौने दाम पर बेचने की फिराक में है। पुलिस ने एक टीम गठित कर दबिश देने पर दो आरोपी अखिल और अब्दुल को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 8 लाखों रुपए मूल्य का सामान भी बरामद किया है। वहीं पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना कल्लू की तलाश कर रही है।