Loading...
अभी-अभी:

लाखा बंजारा झील की सफाई को लेकर युवा वर्ग ने दिया धरना प्रदर्शन, मशीन से सफाई कराए जाने की मांग पर अड़े युवा

image

Sep 24, 2019

मुकुल शुक्ला : सागर की पहचान शहर की धरोहर लाखा बंजारा झील की सफाई को लेकर शहर का युवा वर्ग जागरूक हो चला है। सर्वदलीय युवाओं ने इस झील की सफाई ड्रेजर मशीन से कराए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ कर दिया है। बता दें कि, लंबे समय से झील के विकास सफाई के नाम पर सागर में राजनीति होती आयी है। करोड़ो रूपये की राशि बीते वर्षो में झील संरक्षण के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। 

औपचारिकता के नाम पर राशि का किया आहरण
दरअसल प्रत्येक बार इस झील को संवारने के साफ करने के प्रयास किये जाते है लेकिन सिर्फ औपचारिकता कर राशि डकार ली जाती है। इस बार भी सागर झील की सफाई को लेकर 100 करोड़ रुपयो से ज्यादा का प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के माध्यम आया है। जिसमें इस झील की सफाई पोकलेन मशीन ओर डम्फर से करने का प्रावधान है। स्मार्ट सिटी के इसी प्रावधान के खिलाफ शहर का युवा वर्ग उठ खड़ा हुआ है। युवाओं की मांग है कि सागर झील की सफाई भी हैदराबाद की झील की तरह ड्रेजर मशीन से हो। 

आंदोलन रहेगा जारी
अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे इन युवाओं के तर्क है कि इतनी बड़ी झील की मैनुअली सफाई का प्रावधान सिर्फ राशि को खुर्द बुर्द करने के लिए किया गया है। ड्रेजर मशीन से सफाई के विसय में तर्क देते हुए युवाओं ने कहा कि मशीन बारहों महीने सफाई कर सकती है जबकि हाथो से कार्य करने से पहले लगभग तीन महीने झील को खाली करने और जमा सिल्ट को सुखाने में लगेंगे। 
इन युवाओं का कहना है कि झील संरक्षण के नाम पर पहले जो कुछ होता आया है वो अब नही होने देंगे और उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।