Loading...
अभी-अभी:

इंदौर निगम आयुक्त की सामाजिक संगठनों के साथ बैठक, शहर के विकास में भागीदारी देने पर जताई सहमति

image

Jan 30, 2020

दीपिका अग्रवाल : इंदौर में नगर निगम लम्बे समय से शहर के डिवाइडर, चौराहा और उद्यानों को निजी हाथों में सौपने की योजना बना रहा है, ताकि निगम को इनके रखरखाव में समय और पैसा ना लगाना पड़े। इसी संदर्भ में आज निगम आयुक्त ने शहर के कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों के साथ बैठक की, जिसमें करीब 40 संस्थाएं शामिल हुई। जिन्होंने शहर के विकास में अपनी भागीदारी देने में सहमति जताई। 

सकारात्मक प्रतिसाद को लेकर आयुक्त का बयान
वहीं बैठक में मिले सकारात्मक प्रतिसाद को लेकर आयुक्त का कहना है कि उनके द्वारा कोशिश की जा रही थी कि शहर में विकासकार्यों में जनभागीदारी बढ़ाई जाए। इसके लिए निगम द्वारा विज्ञापन के माध्यम से आमजन को आमंत्रित किया गया था। वहीं आज की इस बैठक में करीब 40 लोग और संगठन शामिल हुए है, जिन्होंने चिन्हित स्थानों को गोद लेने में रूचि दिखाई है। वहीं अब इन सगंठनों को निगम के द्वारा रखरखाव और विकसित करने की ज़िम्मेदारी दी जाएगी, जिसके एवज में वह संस्था का व्यक्ति उस स्थान पर अपने नाम का बोर्ड लगा सकेगा।

शहर के सौन्दर्यीकरण में मिलेगी मदद 
इसके अलावा वह किसी भी तरह की अन्य विज्ञापन गतिविधि वह उनके द्वारा शुरू नहीं की जा सकेगी। चिन्हित स्थान गोद लेने की समयावधि कम से कम एक वर्ष होगी। इस कदम से निगम आयुक्त को उम्मीद है कि इससे शहर का सौन्दर्यकरण करने और पर्यावरण को सहेजने में सहायता मिलेगी। इस पूरी प्रक्रिया में कोई  परेशानी ना आये, इसको लेकर भी निर्देश आयुक्त द्वारा जारी किये गए है।