Loading...
अभी-अभी:

इंदौर पुलिस की मुखिया एसएसपी रुचिवर्धन ने महिलाओ की थानों पर सुनवाई के लिए की बेहतर व्यवस्थाएं

image

Mar 9, 2019

अज़हर शेख - इंदौर पुलिस की मुखिया एसएसपी रुचिवर्धन ने महिलाओ की थानों पर सुनवाई के लिए बेहतर व्यवस्थाये करने की घोषणा की है अब हर थाने पर महिला डेस्क को और मजबूत किया जायेगा महिला की शिकायत पर फरियादी और आरोपी पक्ष की सुनवाई की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए महिलाओ को सिर्फ महिला थाना या परामर्श कक्ष तक नहीं जाना होगा बल्कि महिलाये अपने सम्बंधित थाने पर ही इसकी शिकायत कर सकेगी।

माय थाना एप किया लॉन्च

यही नहीं पुलिस ने अपने आपको टेक्नोलॉजी से जोड़ते हुए माय थाना एप लॉन्च की है, जिसकी मदद से महिलाये किसी भी तरह की परिस्थिति में अपने साथ हो रहे अपराध की शिकायत सम्बंधित थाने पर विडियो कॉल कर के कर सकेंगी न केवल महिलाये बल्कि शहर का कोई भी नागरिक किसी भी तरह की समस्या से सम्बंधित शिकायत इसकी मदद से कर सकेंगे।

सभागृह से एप किया गया लॉन्च

पुलिस कण्ट्रोल रूम के सभागृह से इस एप को लॉन्च किया गया यहाँ से एसएसपी मिश्र ने एक विडियो कॉल कर इसका ट्रायल किया और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे यह एप चालू रहेगी और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया जा सकेगा साथ ही शिकायत मिलने ही सम्बंधित पुलिस टीम को इसका निराकरण करना होगा।