Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः फूड पॉइजेनिंग मामले में अधिकारियों ने किया बालिका छात्रावास का निरीक्षण

image

Jul 22, 2019

तरेन्द्र सोनी- विगत शनिवार को तहसील उमरेठ अंतर्गत ग्राम मोरडोंगरी खुर्द में बालिका छात्रावास में फ़ूड पाइजेनिंग से 17 बच्चियां बीमार हुई थीं। बालिकाओं को गंभीर हालत में मेडिकल छिंदवाड़ा ले जाया गया था तथा शेष बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया भर्ती किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, एस.डी.एम. राजेश शाही ने बालिका छात्रावास मोरडोंगरी खुर्द का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने छात्रावास की रसोई, बच्चियों के रहने के कमरे तथा पेयजल व्यवस्था सहित भवन का निरीक्षण किया।

फूड पॉइजेनिंग के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की बात कही

तत्पश्चात अधिकारियों ने छात्रावास में निवासरत प्रत्येक बालिकाओं से भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर छात्रावास की उप अघीक्षक रेशमी डेहरिया सहित स्टाफ उपस्थित रहा। जिन्हें जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, एस.डी.एम. राजेश शाही ने अच्छी भोजन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था तथा छात्रावास के संचालन संबंधी हिदायतें दी। साथ जांच दल गठित कर जांच कराकर फूड पॉइजेनिंग के पीछे कारणों के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की बात की। ज्ञात हो फूड पॉइजेनिंग से पीड़ित सभी बच्चियों को छात्रावास अधीक्षक आरती सिंह पाने द्वारा चिकित्सकों के मार्गदर्शन पर स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर छात्रावास लाया गया है।